बिलासपुर 4 नवंबर 2025। बिलासपुर के कोंन्हेर गार्डन विगत 3 नवंबर से जारी प्रदर्शन आज भी लगातार दूसरे दिन जारी है। सरकार से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल सभी संभाग में धरना प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था को संभाल रहे सहकारी समिति कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों कर रहे हैं। चार सूत्रीय लंबित मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो इस साल वे धान खरीदी का बहिष्कार करेंगे।छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर और छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी ऑपरेटर संघ रायपुर ने संयुक्त रूप से नवा रायपुर में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रदेश की 2058 सहकारी समितियां और 2739 उपार्जन केंद्र किसानों की सेवा में लगातार कार्यरत हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता से कर्मचारियों को न तो समय पर भुगतान मिल रहा है और न ही स्थायित्व ।

अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि धान परिवहन में देरी और मिलरों द्वारा उठाव न करने से होने वाली हानि का बोझ समितियों पर डाला जा रहा है। वहीं, 18 वर्षों से संविदा पर कार्यरत धान खरीदी ऑपरेटरों के स्थान पर अब आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्तियां की जा रही हैं, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। संगठन ने मांग की है कि धान खरीदी में हुई सुखत राशि समितियों को दी जाए, कर्मचारियों का नियमितिकरण किया जाए । मध्यप्रदेश की तर्ज पर प्रत्येक समिति को प्रबंधकीय अनुदान और कर्मचारियों को भत्ते व ईएसआईसी सुविधा दी जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, विजय ढाकुर , प्रमाशंकर मिश्र,अजय साहू कोरिया, रामलाल साहू, आरिफ खान, गंगादास मानिकपुरी, गोविंद मिश्रा, शिया धोनी, संतोष कुमार साह, मंजूला शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आंदोलन मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक सभी संभाग में चलता रहेगा। यह आंदोलन संभाग कर्मचारी अपने स्तर पर रोज कर रहे है। आंदोलन का आज दूसरा दिन, हाथ में शक्ति बैनर लिए हुए अपने मांगों को बुलंद कर रहे हैं।



