भिलाई। 10 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : संकुल केंद्र कृष्णा नगर के शासकीय हाई स्कूल के प्रांगण पर शाला प्रवेश उत्सव मे मुख्य अतिथि मुकेश चंद्राकर अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई, विशेष अतिथि नरसिंह नाथ एल्डरमैन नगर पालिक निगम भिलाई, अध्यक्षता राजेंद्र महिलांग अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति हाई स्कूल कृष्णानगर, डॉ शिखा तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल कृष्णानगर व शंकर लाल देवांगन, मदन सेन प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य, नायडू जी, नरेंद्र पिपरोल, दिनेश वासनिक शिक्षाविद, अजय चंद्राकर, पार्षद राजेंद्र बंजारे, सभी कक्षा के विद्यार्थीगण, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालकगण की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम सभी अतिथियों की उपस्थिति में ज्ञान की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पूजन द्वारा प्रारंभ हुआ तत्पश्चात शाला के विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गीत व राजकीय गीत फिर कक्षा पहली में नवप्रवेशी बच्चों से लेकर 10वीं तक के सभी विद्यार्थियों को टीका लगाकर मिठाई वितरण कर नव पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया। प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को निशुल्क गणवेश वितरण किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश चंद्राकर के द्वारा मुख्यमंत्री के पाती को पढ़कर सभी को बताया गया। फिर कक्षा नवमी के छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत मुफ्त साइकिल वितरण किया गया। ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में सुविधा हो अंत में मुकेश चंद्राकर के द्वारा शाला विकास पर शासन के द्वारा हर संभव आर्थिक सहयोग प्रदान कराने की बात कही गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती चंद्र कुमारी साहू द्वारा किया गया एवं छविलाल साहू तथा पूर्व माध्यमिक के प्रधान पाठिका शुभा भट्टाचार्य, संकुल समन्वयक राम कुमार चंद्राकर व हाई स्कूल से श्रीमती सुनीता पांडे, व्याख्याता श्रीमती तारा खुटेल, रुपेश चंद्राकर, भुनेश्वरी देवांगन सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं की उपस्थित मे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती सुभ्रा भट्टाचार्य प्रधान पाठक द्वारा किया गया।