रायपुर 22 अगस्त 2025। लोकप्रिय,सरल ,सहज मिलनसार व्यवसायई के निधन पर नगर वासी शोकमग़न है। बीती रात्रि श्री सतीश बहादुर सिंह (55 वर्ष), सुपुत्र स्वर्गीय श्री रणंजय बहादुर सिंह, निवासी विवेक नगर, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), का 22 अगस्त, शुक्रवार को लंबी बीमारी के पश्चात दुखद निधन हो गया। उनका इलाज लंबे समय से चल रहा था।उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज में संपन्न होगा। वे अपने पीछे पत्नी संगीता सिंह, पुत्री स्वाति सिंह, पुत्र ऋषि सिंह एवं प्रखर सिंह भारत पूरा परिवार छोड़ गए है। वह वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस सिंह के जीजा थे। उनके निधन पर पत्रकारों ने भी शोक व्यक्त किया है।
इलाज के दौरान सतीश सिंह की मौत,,,,, लंबे समय से अस्वस्थ थे, नगरवासी में शोक की लहर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



