भिलाई। 06 फरवरी, 2025 (सीजी संदेश) : क्षत्रिय माळी समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान व शनैश्वर धाम हा. बोर्ड में रविवार को संक्रांत, नववर्ष एवं बसंत पंचमी निमित्त सहभोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया व महिला समूह द्वारा हल्दी कुंकुम मनाया गया ।
इस अवसर पर महिला समूह में वैशाली काळे,भारती गणोरकर, नंदा शेगोकार, विद्या लांडे,मंदा झाडे, सुषमा राऊत, मंदा भुयार, सरोज शेगोकार, प्रिती हाडोले, वासंती केवटे, फाल्गुनी केवट व अन्य उपस्थित थे। अध्यक्ष अजय काळे, अविनाश शेगोकार, मनिष केवटे, नरेन्द्र राऊत, प्रदीप लांडे, प्रदीप महाजन, भाऊराव श्रीखंडे, दत्तात्रय झाडें, राजेश भुयार, प्रकाश हाडोले, एडवोकेट संदीप नागरे आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे।