भिलाई। 20 अक्टूबर, 2024, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज शाखा भिलाई थी के पदाधिकारी के चयन हेतु लोकतांत्रिक भीम के अंतर्गत निर्वाचन पदाधिकारी परदेशी राम सोनी के मार्गदर्शन में 18 अक्टूबर को मतदान कराया गया जिसमें कन्नौजिया सोनार समाज के कुल 1058 मतदाताओ में से 586 मतदान पड़े सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक होने के बाद शाम 7 बजे मतों की गिनती हुई जो कि लगभग 3 घंटे मतगणना प्रक्रिया के बाद विजय प्रत्याशी को लेकर परिणाम आने प्रारंभ हुए पहला परिणाम महिला अध्यक्ष को लेकर घोषित किया गया
परिवर्तन पैनल ने दिखाया जोर
परिवर्तन पैनल के अनिता सोनी को 304 व मधु 232 मत प्राप्त हुए व अनिता सोनी 72 वोटो के साथ विजयी घोषित हुए वहीं पुरुष अध्यक्ष के रूप में परिवर्तन पैनल के ही संजू सोनी को 331 व लवकुश स्वर्णकार को 221 मत प्राप्त हुए जिसमें संजू सोनी 110 मतों के साथ शानदार जीत हासिल किया वहीं सचिव पद के मतगणना के अंतर्गत अरुण को 287 व प्रेमलाल को 249 मत प्राप्त हुए जिसमें अरुण 38 मतों के साथ विजयी घोषित हुए वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु 3 प्रत्याशी चंद्रिका, गणेश व संतोष मैदान में थे जिसमें परिवर्तन पैनल से चंद्रिका सोनी उपाध्यक्ष के रूप में 30 वोटों के साथ विजयी घोषित हुए हैं जिनमें उन्हें 211 व गणेश ( उम्दा) 181 एवं संतोष को 137 मत प्राप्त हुए जिसके बाद कोषाध्यक्ष हेतु भानु प्रसाद 92 वोटों से विजयी घोषित हुए जिसमें भानु 320 व मोहित को 228 मत प्राप्त हुए वहीं सहसचिव पद हेतु गणेश सोनी व प्रेमनारायण के बीच मुकाबला रहा जिसमें परिवर्तन पैनल से गणेश 77 वोटों से विजयी घोषित हुए जिसमें गणेश को 311व प्रेमनारायण को 234 मत प्राप्त हुए
समाज का जनमत शिरोधार
परिवर्तन पैनल कि ओर से राजेन्द्र सोनी ने कहा कि लगभग 1 माह के निर्वाचन प्रक्रिया के मेहनत के बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ मतदान किया गया जिसमें समाज के द्वारा परिवर्तन पैनल को पुर्ण जनसमर्थन प्रदान किया है उक्त समाज का निर्णय हमारे लिए शिरोधार्य है समाज से प्राप्त जनादेश के आधार पर हम आने वाले समय में समाज के हर स्तर पर विकास हेतु दुरगामी सोच है जिसके लिए हमारा परिवर्तन पैनल दृढ़ संकल्पित है साथ ही उक्त निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश पदाधिकारियों में मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार सचिव भागवत सोनी उपाध्यक्ष शंकर लाल सोनी सहित विभिन्न समाजिक बंधु सोनी भवन में मौजूद रहें।