भिलाई। 08 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्तर्गत लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा के कार्मिक विभाग द्वारा संचालित ‘सेल एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम‘को पुनः प्रारंभ करते हुए 03 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान) बी के गिरी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक (लौह अयस्क खदान समूह) श्री आर बी गहरवार की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यपालक निदेशक (खदान) बी के गिरी ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की एवं भविष्य में इसे व्यापक रूप में एथलेटिक्स बोर्डिंग के रूप में चलाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस वर्ष एथलेटिक्स क्रीडा प्रतिभा के उन्नयन हेतु 14 बालिकाओं और 1 बालक का प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया है। मुख्य अतिथि द्वारा चयनित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मान करते हुए स्पोर्टस कीट प्रदान किया गया।
जुलाई 2008 से प्रारम्भ हुई इस डे बोर्डिंग स्कीम के तहत लौह अयस्क समूह, राजहरा के समीपस्थ क्षेत्र के एथलेटिक्स खेलों से संबंधित प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ियों का चयन समिति द्वारा चयन किया जाता है। चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के एनआईएस के एथलेटिक्स कोच सुदर्शन सिंह द्वारा वर्षभर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही साथ इन चयनित खिलाड़ियों को सम्पूर्ण खेल सामग्री एवं चिकित्सा सुविधा बीएसपी द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
विदित हो कि वर्ष 2008 से कार्मिक विभाग, राजहरा द्वारा संचालित यह स्कीम कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 से बंद कर दी गई थी। कार्यपालक निदेशक (खदान) बी के गिरी, मुख्य महाप्रबंधक (लौह अयस्क खदान समूह) आर बी गहरवार एवं सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक-लौह अयस्क खदान समूह) एम डी रेड्डी के विशेष प्रयासों से इस वर्ष पुनः इस स्कीम को आरम्भ किया गया।
उल्लेखनीय है कि बी.एस.पी. एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभाषाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में 204 पदक (47 गोल्ड, 70 सिल्वर, 87 ब्रांज) और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में 917 पदक (516 गोल्ड, 254 सिल्वर, 147 ब्रांज) प्राप्त किया है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों में से 3 महिला एथलिट राज्य वन विभाग में, 3 महिला एथलिट राज्य शिक्षा विभाग में, 1 पुरूष एथलिट भारतीय सेना में एवं 2 पुरूष एथलिट राज्य पुलिस विभाग में स्पोर्टस कोटे से चयनित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2 महिला एथलिट ने राष्ट्रीय स्तर के एनआईएस कोच की पत्रोपाधि प्राप्त की है। 3 महिला एथलिट ने खेल में मास्टर डिग्री तथा 8 महिला एथलिट ने खेल में स्नातक डिग्री प्राप्त की है। उपरोक्त समस्त उपलब्धियां सेल एथलेटिक्स डे बोर्डिंग स्कीम की सार्थकता को स्वतः स्पष्ट करता है।
उदघाटन समारोह में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस, राजहरा) श्री मनोज कुमार डहरवाल, महाप्रबंधक (खदान) श्री एस आर बास्की तथा महाप्रबंधक (खदान) श्री अरूण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा) श्री प्रवीण मराठे, सहायक महाप्रबंधक (राजहरा) श्री एस के व्यास, उप प्रबंधक (कार्मिक-खदान) डाॅ जे एस बघेल, श्रम कल्याण अधिकारी श्रीमती संध्या रानी वर्मा सहित सहायक कोच तारा सिंह, हंस रावटे और पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रम कल्याण अधिकारी श्री रतिश मिश्रा ने किया एवं उप प्रबंधक सुश्री वेतांगिनी पंडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।