भिलाई 15अप्रैल 2024। साहू मित्र सभा भिलाई नगर द्वारा साहू सांस्कृतिक सदन सुपेला में भक्त माता कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया.प्रथम सत्र में भक्त माता कर्मा की आरती के पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ हुई. कलश यात्रा कर्मा चौक का परिक्रमा किया. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.कलश यात्रा पश्चात साहू मित्र सभा की इकाई की महिलाओं द्वारा जस गीत प्रस्तुत किया गया .द्वितीय सत्र में मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साहू उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन थे.उन्होंने समाज का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की स्वागतगान सेक्टर 1 एवं 2 द्वारा प्रस्तुत किया गया.स्वागत भाषण तहसील अध्यक्ष श्री खेदराम साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया..खुर्सीपार एवं कोहका की बालिकाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. एकल नृत्य कुमारी श्रद्धा शिखा साहू द्वारा प्रस्तुत किया गया. 10वीं, 12वीं, स्नातक, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रतिभाशाली बच्चों का तथा विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का सम्मान किया गया.विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं में श्रीमती शिखा साहू, श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती आरती साहू का सम्मान किया गया. मुख्य अतिथि श्री अरुण साहू ने संबोधन करते हुए कहा कि साहू समाज सभी समाज को साथ लेकर चलता है. विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ श्री टहल सिंह साहू द्वारा समाज में कुरीतियों को दूर करने का आवाह्यन् किया गया तथा कहा कि समाज की पुरानी नियमावली में आवश्यक परिवर्तन किया जावेगा. वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन ने कहा कि साहू समाज का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहा है. सभा को सभा अध्यक्ष श्री हरिद्वारिका प्रसाद साहू जी,श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू पर्यावरण संरक्षिका, श्रीमती तुलसी साहू श्रीमती सरोज साहू ने भी संबोधित किया. कर्मा जयंती में श्री दीपक ताराचंद साहू, श्री रमेश साहू, श्री गिरवर बंटी साहू, श्री एमके साहू, डॉ नम्रता साहू, श्री श्याम लाल साहू, श्री नथेलाराम साहू , श्री रामकिसुन साहू, तहसील भिलाई 3 अध्यक्ष श्री चंद्रभूषण साहू, रिसाली अध्यक्ष श्री संतोष साहू, जामुल अध्यक्ष श्री जीवन प्रकाश साहू उपस्थित थे. कर्मा जयंती आयोजन में लकी ड्रॉ के माध्यम से महिलाओं एवं पुरुषों का सम्मान किया गया.. युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा कर्मा चौक सुपेला पर 10 दिन तक लगातार खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया युवा प्रकोष्ठ के साथियों का भी सम्मान किया गया.समारोह में साहू मित्र सभा के पदाधिकारी श्रीमती मंजूषा साहू, परसराम साहू,उन्मेष साहू,भरत राम साहू,गजेंद्र गंजीर,अरुण कुमार साहू,सनत कुमार साहू श्रीमती दानेश्वरी साहू, श्रीमती हेमा साहू,श्रीमती नीलिमा साहू, डॉ. दीनदयाल साहू,डॉ. प्रेम साहू,,श्री धनसाय साहू, इकाई के एवं पदाधिकारीगणों के साथ जिला साहू संघ भिलाई पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.