भिलाई 3 जुलाई 2025। भिलाई में केबल वार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन मारपीट चाकू बाजी की घटनाएं आम बात हो गई है। आज 30 से 35 लाख रुपए लेनदेन के मामले को लेकर केबल व्यवसाय से जुड़े एक शेयर होल्डर की मौत हो गई है। परिवार सदमे में है, विधायक ने भी अधिकारियों को जांच के निर्देश दिये हैं तथा फेसबुक के माध्यम से केबल व्यवसाई की मौत की वजह ग्रैंड विजन के डायरेक्टर को ठहराया जा रहा है।
दरअसल यह सारी लड़ाई ग्रैंड विजन संचालक गुरुचरण सिंग होरा एवं भिलाई दुर्ग के अन्य केबल व्यवसाइयो के बीच बरसों से चला आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले देवेंद्र लखवानी वैशाली नगर निवासी को गुरचरण सिंह से 30, 35 लाख रुपए केबल का लेना था, वह इसकी मांग कर रहा था। इस बीच मृतक को धमकी चमकी मिली, वह डिप्रेशन में था इस बात की जानकारी अपने मित्रों को मरने से पहले दिया है। मृतक देवेंद्र लखवानी उर्फ सोनू ग्रैंड विजन में पहले डायरेक्ट और वर्तमान स्थिति में शेयर होल्डर था। वह ग्रैंड विजन के साथ-साथ सार्क न्यूज़ चैनल भी चलाने लगा। यह बात डायरेक्टर को नाग़वार गुजरी । उन्होंने सार्क चैनल बंद करने के लिए कहा और धमकाने लगा। बात काफी बिगड़ी और डिप्रेशन में चला गया आज उसकी मौत हो गई। परिवार जनों और यार मित्रो ने भी उनकी मौत का जिम्मेदार गुरचरण होरा को ठहराया है। मृतक वैशाली नगर में 30 वर्षों से केबल नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, क्षेत्र में लगभग 800 कनेक्शन है। गुरुचरण सिंग होरा और उनके गुंडों के खिलाफ भिलाई दुर्ग के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं लेकिन उनकी राजनीतिक पहुंच के कारण उनके खिलाफ कभी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई। गुरुचरण सिंग होरा और उनके गुंडों के खिलाफ भिलाई निवासी प्रशांत कुमार केबल व्यवसाय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुचरण सिंग होरा और उनके गुंडों के खिलाफ भिलाई दुर्ग के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।”एसएस पी विजय अग्रवाल इस मामले में कहा कि मर्ग कायम कर लिया गया है, जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी”