भिलाई। 08 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : सिंदूर कप रात्रि कालीन मोहल्ला फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच रुंगटा कॉलेज भिलाई एवं दुर्ग के मध्य खेला गया। दुर्ग की तरफ से अंकित ने दो गोल किए रुंगटा कॉलेज की तरफ से सुबोध ने दो एवं निशान ने एक गोल किया, इस तरह रुंगटा कॉलेज 3 2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। दूसरा मैच चरौदा एवं नाइजीरियाई 11 के मध्य खेला गया चरोदा की तरफ से भावेश की हैट्रिक एवं सिद्धू और सुरेश वशिष्ठ के एक गोल की बदौलत चरोदा ने छह गोल नाइजीरिया 11 की तरफ से मैथ्यू ने एक गोल किया तीसरा मैच खुर्सीपार एवं शांति नगर के मध्य खेला गया खुर्सीपार की तरफ से निशु और देव ने एक-एक गोल किया शांति नगर की तरफ से अनिरुद्ध ने दो गोल और विष्णु ने एक गोल किया मैच के रेफरी राहुल राज कुणाल और विक्टर जॉर्ज थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी जिला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज थे। कल का पहला सेमीफाइनल रुंगटा कॉलेज एवं वैशाली नगर के मध्य दूसरा सेमीफाइनल शांति नगर एवं चरोदा के मध्य खेला जाएगा।



