भिलाई 3 दिसंबर 2024। बीएसएफ की स्थापना के 60 बरस पूरे होने के मौके पर बीएसएफ के सम्मान में आज भिलाई में मैराथन का आयोजन किया गया। रन फ़ॉर बॉर्डरमेन की इस 5 किलोमीटर की दौड़ में शहर के अलावा कई जिलों से खिलाड़ी यहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं । चार कैटेगरी में हुई इस दौड़ में महिला और पुरुष वर्ग में 12 साल के बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन तक ने अपनी सहभागिता निभाई है। कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल सहित नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर बीएसएफ छत्तीसगढ़ के आईजी आनंद प्रताप सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने कहा कि बीएसएफ हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर इस तरह का आयोजन करता है। खासकर खेल को बढ़ावा देने मैराथन का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर बीएसएफ फ्रंटियर हेडक्वार्टर के वरिष्ठ अधिकारी सहित जवानों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। वहीं दुर्ग पुलिस के अधिकारी और जवान भी दौड़ में विशेष रूप से शामिल हुए हैं।