भिलाई। 28 दिसम्बर 2022 (सीजी संदेश) : रिसाली निगम सभापति केशव बंछोर का जन्मदिन उनके चाहने वालों ने धूमधाम से मनाया, आज सुबह से ही बधाई देने और केक काटने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह थमने का नाम नहीं लिया वार्ड के लोगों ने सुबह 6 बजे केक काटकर उनके जन्मदिन पर बधाई देने की शुरुआत कर दी, दिन भर लोग उन्हें बधाई देने फोन घन घनाते रहे, रिसाली के पार्षद और खिलाई निगम के पार्षदों ने भी केक कटवाकर उन्हें बधाई दी।
सुबह 10 बजे वह भिलाई सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थ सेवा के असहाय लोगों के बीच केक काटकर जन्मदिन को मनाया और उन्हें मुंह मीठा करा कर उनके परिजनों से जल्द मुलाकात हो यह कामना की, उसके बाद सीधा पुरैना पहुंचे जहां पर पूर्व पार्षद धन्नू नाग युवक कांग्रेश के द्वारा केक काटकर सभी लोगो ने बधाई दी फिर यह उतई, डूंडेरा, रिसाली निगम पहुंचे जहां पर पार्षदों और निगम कर्मियों ने उन्हें बुके और केक काटकर बधाई दी, फील परमार्थ सेवा संस्था में केक काटने के दौरान, रिसाली पार्षद जहीर सानीर साहू, अब्बास, केशव चौबे, सुरेश वर्मा, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, पार्षद शकुंतला साहू, रामाकांत देश लहरे, सहित बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद रहे।