भिलाई। 04 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज की बैठक विगत दिनों यादव भवन भिलाई -3 में कि गई। दुर्ग जिला एवम्ं भिलाई 3 चरोदा परिक्षेत्र के संयोजन मे भिलाई 3 के मंगल भवन मे आयोजित झेरिया यादव समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह सामाजिक सम्मेलन, का समीक्षा बैठक रखा गया था।
जिसमे समाज के वरिष्ठ जनों और युवाओ ने मिलकर सफल कार्यक्रम के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और समाज के विकास के लिए नए विचारों का आदान प्रदान किया गया! यह आयोजन समाज के युवाओ को एकजुट करने और उन्हे समाज की प्रगति मे योगदान देने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। और साथ ही परिक्षेत्र के कोषाध्यक्ष ने अपना आय व्यय भी प्रस्तुत किया, जिसका सभी ने समर्थन किया।
और उक्त सम्मेलन मे अपना प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले जिला, परिक्षेत्र, और इकाई के सभी पदाधिकारी एवम्ं सदश्यो का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव जी के हाथो मोमेंटो और शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । तथा इस कार्य क्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर राम यादव ने किया और विशेष अतिथि के रूप मे प्रदेश संरक्षक जगत राम यादव, जिला उपाध्यक्ष मंगल प्रसाद यादव, पाटन परिक्षेत्र अध्यक्ष नेहरू यादव जी, अहिवारा परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेश यादव, गोढी से रोशन यादव, खोरपा से भाई दिनेश यादव, सोमनी से संजय यादव भिलाई चरोदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष शिवचरण यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राधे श्याम यादव भिलाई 3 इकाई अध्यक्ष शिव यादव, व महामन्त्री गोविंद यादव, और हतखोज अध्यक्ष मनहरण यादव, दुर्ग महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती कुंती यादव, महामन्त्री श्रीमती हेमलता यादव सहित भारी संख्या मे सामाजिक सदश्यगण उपस्थिति रहे।