भिलाई। 28 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी एवं महापौर परिषद् के सदस्य सीजू एंथोनी द्वारा भिलाई मे विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया जिसके तहत् 32 बंगला स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, श्रीराम चौक हुडको, सियान सदन, मिलन चौक हुडको, शहीद कौशल यादव स्मारक स्थल, मिलन चौक, नेताजी पार्क, तथा सेक्टर नाइन अस्पताल, काफी हाउस के सामने आटो, टैम्पो स्टैंड आदि स्थान शामिल है इस अवसर पर प्रमुख रूप से जावेद खान, आर बी के राव,अरूण अग्रवाल, दानेशवरी साहू, कुंती साहु, ललिता साहू, अनीस मंढरिया, रामबचन यादव, नाजिम अली शाह, धु्रव प्रसाद, अब्दुल कलीम, अरूण ठवकर, अब्दुल जावेद, सुकलयाण रूद्रा, बी एल मालवीय, टी जी नायडू, शेख अकरम, धनश्याम सोनी, नेमीचंद शर्मा तथा छग आर्मी वेलफेयर बोर्ड के विजय कुमार सिंह, गिरिजेश सिंह, रजनीश सिंह, नंद किशोर पांडे, जेके अधिकारी, आर के सोनी, मनीश शर्मा, बेनी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।