दुर्ग 28 अप्रैल 2025। प्रतिष्ठित समाज सेवी श्रीमती चंपाबेन पटेल (गुजराती समाज दुर्ग) का निधन 28 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे डेनवर (संयुक्त राष्ट्र अमेरिका) में हो गया है ,वे 86 वर्ष उम्र की थीं और अपने छोटे पुत्र दिलीप भाई पटेल के डेनवर (USA) के निवास पर शरीर त्याग दिए हैं। वे अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गई है।अपने पीछे दो पुत्र हितेश भाई पटेल ,दिलीप भाई पटेल, चार पुत्री इंदु बेन, लता बेन, उर्मिला बेन कल्पना बेन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। उनके निधन पर गुजराती पाटीदार समाज ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्रीमती चंपा बेन को श्रद्धांजलि देने का क्रम शुरू हो चुका है। समाज के लोग में वह अपना एक अलग स्थान रखती थी। सामाजिक किसी भी कार्य में उनका परिवार बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाती था ,उसके निधन से सभी शोक शन्तपत है।
प्रतिष्ठित समाज सेवी श्रीमती चंपाबेन पटेल गुजराती समाज दुर्ग का संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में निधन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment