भिलाई तीन 25 नवंबर 2025। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन में विगत 8 वर्षों से लैब सहायक के रूप कार्यरत जीवन दीप समिति के भास्कर कोटराने तथा ढेड वर्ष से एन एच एम में कार्यरत नर्सरी आफिसर कु पुष्प लता साहू के स्वैच्छिक त्याग पत्र देने से एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर आयोजन को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवर अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों को अपने भविष्य को चुनने का अधिकार है। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि नर्सिग सिस्टर कु पुष्प लता साहू ने संस्था गत प्रसव कराने और बाहृय रोगी भर्ती मरीजों की सेवाएं और ओपीडी में बड़ी भूमिका निभाई है। आज ही 5 समान्य प्रसव कराया चूंकि उन्हें नियमित परिक्षा ओर नियमित भर्ती के कारण उन्होंने सेवाओं से त्यागपत्र दिया है। वहीं भास्कर कोर्टाने एक लैब सहायक के रूप में जीवन दीप कर्मचारी के रूप में 8वर्ष सेवा किया। कोविड 19 में सैम्पलिंग और जांच में बड़ी भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में आर एम प्रज्ञा कुशवाहा व लैब टैक्नीशियन आलिया खातून , फार्मासिस्ट स्मिता बागड़े , स्टाफ नर्स सविता सोंधिया ने दोनों कर्मचारियों के कार्यशैली कर्तव्य के प्रति सजगता और सीखने और जुझारूपन के लिए नये लोगों के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया है। कार्यक्रम में एल एच वी श्रीमती आर विश्वास, स्टाफ नर्स गुलशन खलको ,फार्मासिस्ट तृप्ति चंद्राकर, श्रीमती उषा वर्मा श्रीमती पी स्वामी, श्रीमती राज विजय लक्ष्मी,कु देवीला चंद्राकर,समीर रात्रे, देवेन्द्र राजपूत,चम्पाकली सोनी मीरा साहु, गायत्री, हिमांशु,मेनका, भूपेन्द्र सिंहा, सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई का स्टाफ उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी से त्यागपत्र,,,,,डॉक्टर ने कहा केरियर चुनने का मौका सभी को
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



