भिलाई। 17 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : स्टेट हाइवे नंदिनी रोड़ पर करुणा हॉस्पिटल के पास सड़क पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित कर दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। इस समस्या को लेकर वार्ड के नागरिकों ने कलेक्टर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी तथा यातायात विभाग को पत्र लिख कर मांग की है। कि बारिश के मौसम में सड़क पर पड़े हुए बिल्डिंग मटेरियल जल्द से जल्द हटाया जाए। करोड़ों रुपये खर्च कर नगर निगम के द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया गया अब स्थिति यह है कि सड़क पर कारोबार हो रहा है। करुणा हॉस्पिटल के सामने एच डी एफ सी बैंक के पास वार्ड 33 के सड़क पर 150 से 200 टन बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर पड़ा हुआ है। मशीन से गाड़ियां लोडिंग अनलोडिंग होने से सडकों में मटेरियल फ़ैला हुआ है। बारिश के समय पशु रेत मटेरियल में बैठ जाते हैं एवं आपस में लड़ते रहते हैं सफाई कर्मियों और सुपरवाइजर को परेशानी होती है।इसी जगह विवेकानंद नगर शर्मा कॉलोनी में तीन से चार बैंक एवं बच्चों के शासकीय प्राथमिक शाला और 10 मीटर की दुरी पर मंदिर भी है इस क्षेत्र में काफी भीड़ रहती है पावर हाऊस, जामुल, अहिवारा की सवारी बसें हैवी गाड़ीयां स्कूल की बसें अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति ट्रांसपोटर्स तथा आम नागरिक भारी तादात में यहाँ से आवागमन करते रहते हैं।जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है जाम लगने से स्कूल बसें, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, सरकारी वाहन, सवारी बसें को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कई बार दुर्घटनाएं भी हुई है, जिसकी शिकायत मोहल्ले वासी दुकानदारों राहगीरों ने नगर निगम के अफसरों ट्रैफिक पुलिस से भी कईयों बार की गई लेकिन समस्या जस की तस है।हाऊसिंग बोर्ड चौंक सिम्पलेक्स के सामने वार्ड 24 की आधी सड़क ही गायब हो गई है काली राखड़ जमा रहने से कीचड़ में तब्दील हो गई है नन्दिनी रोड़ की दुकानें सड़क से 15 से 20 फीट की दूरी पर फिर भी सड़क पर कार्य करते रहते हैं दूकानदार अधिकारी समय रहते सडकों का नियमित निरीक्षण करते तो सडकों की हालत ऐसी नहीं रहती जिससे प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है ज्ञापन सौपने वाले में समाज सेवी अशोक राव तांदुलकर, सुरेंद्र यादव, रमेश सिंह, राजू गुप्ता, लक्की जैन, गगन कुमार आदि उपस्थित थे।