भिलाई। 10 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : डा. भीमराव आम्बेडकर सार्वजनिक मंगल भवन शारदापारा बैकुंठधाम कैम्प 2 मे आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन के दौरान वैशालीगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन द्वारा जोन 3 के अंत्योदय व प्राथमिकता श्रेणी के 72 व अन्य सभी 4 जोन के 20-20 कार्ड कुल 152 नवीनीकृत राशनकार्डो का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, प्रीती सिंह, अनिल मेश्राम, शरद दुबे, जगदीश तिवारी, मलखान सिंह सोरी, धीरज साहू, रीता चतुर्वेदी, अमन पाटले, अजय शुक्ला सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी, महिलाए तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।