भिलाई 11 दिसंबर 2025। खुर्सीपार भिलाई में आयोजित श्री श्री श्री माता मंकिनम्मा (शीतला माता) सम्रालु महोत्सव में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ससम्मान सम्मिलित हुए। उन्होंने पूर्ण विधि-विधान के साथ माता जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।कार्यक्रम के दौरान पूर्व सभापति भिलाई नगर निगम श्री श्याम सुन्दर राव जी ,सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह निम्मे, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री हरेंद्र यादव, सोम सिंह तथा आयोजन समिति के पदाधिकारीगण, नगर की माताएँ–बहनें एवं श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्री श्री श्री माता मंकिनम्मा शीतला माता का आशीर्वाद प्राप्त किया एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



