भिलाई। 01 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दिनांक 30 नवंबर 2025 को दोपहर भिलाई-3 हाईवे रोड पर पीछे से आई दूसरी बाइक द्वारा टक्कर मार देने से एक बाइक सवार घायल हो गया। सूचना प्राप्त होते ही यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बिना विलंब किए घायल युवक को अपने वाहन से अपेक्स हॉस्पिटल कुम्हारी पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है। त्वरित राहत और समय पर चिकित्सा उपलब्ध कराना यातायात पुलिस की प्राथमिकता रही है। उसी दिन ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत जिलेभर में नशे में वाहन संचालन के विरुद्ध विशेष कार्रवाई चलाई गई। अभियान के दौरान कुल 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नशे में वाहन चलाने पर की जा रही कार्रवाई लगातार प्रभावी हो रही है। वर्ष 2024 (जनवरी–नवंबर) में कुल 281 कार्रवाई दर्ज की गई थी, जबकि वर्ष 2025 की इसी अवधि में यह संख्या बढ़कर 1061 हो गई है, जो अभियान की सख्ती और निरंतरता को दर्शाती है।
यातायात पुलिस ने की अपील
यातायात पुलिस दुर्ग सभी नागरिकों से अनुरोध करती है कि नशे में वाहन न चलाएँ, गति सीमा का पालन करें और सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कर दुर्घटनाओं से बचाव में सहयोग प्रदान करें।
सुरक्षित यात्रा आपकी जिम्मेदारी भी है।



