भिलाई 27 फरवरी 2025। रास गरबा डांडिया समिति ने सेक्टर-7 डांडिया ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया । रास गरबा डांडिया समिति एवं रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई पिनाकल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत महाकाल के रुद्रा अभिषेक से की गई। पश्चात महा आरती, शिव तांडव, लेज़र शो, का आयोजन किया गया था।सेलिब्रिटी सिंगर अगम अग्रवाल एवं शेखर जयसवाल द्वारा मधुर संगीत की प्रस्तुति दी गयी। शहर वासियों ने बहुत सराहा एवं शिव की भक्ति में लीन हो गए।समिति ने सभी को धन्यवाद देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्टित लोगो के साथ बड़ी तादात में अन्य लोग शामिल थे।
महाशिवरात्री महापर्व पर रोटरी क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा रास गरबा, गीत संगीत का आयोजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment