भिलाई 8 जुलाई 2023 एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में बिलासपुर जिले के पी आनंद राव ने बाजी मारी है। विगत 5 जुलाई से 8 जुलाई तक माले मालदीव में 13th साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस चैंपियनशिप में बिलासपुर जिले के छत्तीसगढ़ से पी आनंद राव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 80 किलोग्राम वजन वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने सबसे ज्यादा पदक प्राप्त करते हुए टीम चैंपियनशिप का खिताब भी भारत ने अपने नाम किया है। भारतीय दल का नेतृत्व वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल चेतन पठारे, पदम श्री विश्व विजेता प्रेमचंद डोगरा, साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग एंड फिजिक् फेडरेशन के प्रेसिडेंट प्रशांत आप्टे एवं इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव श्रीमती हिरल शाह सेठ के नेतृत्व में किया गया। इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब भी भारत के सरवानन मनी ने जीता है।