भिलाई। 13मई, 2024, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ स्टेट 3rd मेंस फुटबॉल लीग 2024 के अंतर्गत सोमवार को भिलाई में दो मैच खेले गये पहला मैच शांती नगर दशहरा मैदान में शाम 4 बजे रामा एफसी रायपुर एवं शेरा एफसी रायपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमें रामा एफसी रायपुर ने 3 – 1 से जीत दर्ज किया। रामा एफसी की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 29 दीपक कुमार ने खेल के 19 वें मिनट में किया। 40 वें मिनट में शेरा एफसी के जर्सी 5 आकाश पटवा ने अपने ही गोल में आत्मघाती (ओन गोल) कर रामा एफसी की बढ़त को 2 – 0 कर दिया। मधयांतर तक रामा एफसी ने 2 – 0 की बढ़त बना लिया। मधयांतर के बाद शेरा एफसी के जर्सी नंबर 4 अंशुल सागर ने खेल के 71 वें मिनट में एक गोल कर अंतर को कम किया। खेल के 74 वें मिनट में रामा एफसी के जर्सी नंबर 7 जतिन ने अपना पहला एवं टीम के लिये तीसरा गोल किया। इस तरह रामा एफसी ने 3 – 1 गोल से जीत दर्ज किया।
दूसरा मैच पंत स्टेडियम में 4 बजे से रोवर्स एफसी भिलाई एवं आरकेएम नारायणपुर खेला गया जिसमें आरकेएम नारायणपुर 7 – 1 से जीत दर्ज किया। शांती नगर में खेले गये मैच में आज के मुख्य अतिथि ललित मोहन पूर्व पार्षद थे जिन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया।