भिलाई 5 जनवरी 2025। स्वर्गीय विद्या रतन भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एबीएस राजनांदगांव एवं डीसीए भिलाई के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर डीसीए भिलाई ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। एबीसी राजनांदगांव निर्धारित 10 ओवरों में कुलेश्वर के 72 रनों की बदौलत 133 रणों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए भिलाई की टीम केवल 74 हीं बना पाई। टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन एबीस राजनांदगांव के कुलेश्वर को, बेस्ट बॉलर डीका के चंद्रशेखर को, बेस्ट फील्डर एबीएस राजनांदगांव के जुनैद को, मैन ऑफ़ द सीरीज रितेश को, बेस्ट कैप्टन का पुरस्कार नगर निगम के अरविंद शर्मा को, अनुशासन टीम का पुरस्कार साइ राम ग्रुप को दिया गया है । मैच के अंपायर धनंजय सिंह, स्कोर पीयूष मिश्रा एवं कॉमेंटेटर शिव तिवारी थे। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद ने दोनों टीमों केबीच टॉस कराया। सांसद विजय बघेल ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की महत्व एवं अनुशासन को जाने एवं समझे। समापन समारोह में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष महेश वर्मा पार्षद, संतोष मौर्य पार्षद स्मिता दौड़के ,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह उपस्थित थे। विजेताओं को 31000 एवं ट्रॉफी एवं उपयोगिता को 21000 एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी।