भिलाई 8 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ी लोक कला के पुरोधा संगीत सम्राट स्व. खुमान लाल साव की स्मृति में 7 अगस्त को राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन इंटरग्रेटेड ग्लोबल विश्वविद्यालय नई दिल्ली में किया गया। सम्मान समारोह में भिलाई छत्तीसगढ़ के प्रयास श्रवण दिव्यांग संस्थान के प्राचार्य डॉ. राजेश पाण्डेय को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई। यह सम्मान श्री पाण्डेय को समाज सेवा व उत्कृष्ट उपलब्धियों के रिकॉर्ड और आपके पेशे के प्रति आपकी असाधारण सेवा और समर्पण के लिए मिला। डॉ. पाण्डेय विगत 25 साल से श्रवण दिव्यांग बच्चों को उच्च शिक्षण प्रदान करने अपनी अहम भूमि निभा रहे हैं एवं उनके शैक्षणिक विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम का प्रबंध किंग मेकर मीडिया नई दिल्ली द्वारा किया गया। इनकी उपलब्धि पर प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान की ओर से स्टॉफ व छात्र-छात्राओं ने बधाई दी।
राजेश पाण्डेय को मिला मानद डॉक्टरेट की उपाधि ,,,,,25 साल से श्रवण दिव्यांग बच्चों को उच्च शिक्षण प्रदान करने में अहम भूमिका

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment