दुर्ग। 15 दिसम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पंजीयक सहकारी संस्थाएँ छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर को प्रेषित किया है। ज्ञात हो कि नवंबर 2022 में उन्हें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग का “प्राधिकारी” नियुक्त किया गया था। सरकार बदलने के साथ ही निगम, मंडलों, आयोगों और अन्य सहकारी संस्थाओं के नामित पदाधिकारी के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है आज 15 दिसंबर को राजेंद्र साहू ने भी अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।




