रायपुर। 05 नवंबर, 2023, (सीजी संदेश) : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम “स्वीप“ के अंतर्गत रायपुर में आयोजित महिला कार रैली में छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले सहित सैकड़ों महिला कार चालकों ने हिस्सा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित इस महिला कार रैली के काफ़िले में उत्कृष्ट सजावट व संदेशों के शामिल कारों के महिला चालकों को सम्मानित भी किया गया। कार रैली के माध्यम से आम मतदाताओं को 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान की अपील की गई। इस आयोजन में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों सहित जिला प्रशासन के समस्त विभाग, स्थानीय स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों के महिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सी.ई.ओ. श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने थामीं जीप की स्टीयरिंग-
छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सीनियर महिला आई.ए.एस. ऑफिसर श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदाता जागरूकता हेतु रायपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस महिला कार रैली में खुद स्टीयरिंग थाम कर काफ़िले को लीड किया। रैली के दौरान उनके साथ जीप में सवार महिलाएं पूरे रास्ते भर लाउड स्पीकर पर मतदाताओं से 17 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए दिखीं।
बी.टी.आई. ग्राउंड में सुबह से लगी कारों की लंबी लाइन-
स्वीप कार रैली के लिए महिलाओं में खासा उत्साह रहा, महिलाएं अपने कार की स्वयं सजावट कर सुबह से बी.टी.आई. ग्राउंड पहुंचने लगी थीं, इन महिलाओं के साथ उनका परिवार व सहेलियां भी सवार थी, जो महिला कार चालकों का उत्साहवर्धन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दे रही थीं।
पारंपरिक वेशभूषा में कार रैली में शामिल होने पहुंची महिलाएं-
महिलाओं ने अपनी कार को आकर्षक सजावट देने के साथ ही स्वयं भी पारंपरिक पोशाक में रैली में शामिल हुईं। छत्तीसगढ़ी वेशभूषा के साथ ही महिलाएं महाराष्ट्रीयन, बंगाली, ओड़िसी, दक्षिण भारतीय, गुजराती, पारंपरिक पोशाक व पगड़ी पहनकर वीरांगनाओं की तरह इस रैली में पहुंची। बीटीआई ग्राउंड में निर्वाचन गीत “मैं भारत हूँ“ पर नृत्य व जुम्बा कर मतदान का संदेश देते दिखीं।
80 वर्षीय अख्तर कुरैशी के साथ चला राष्ट्रध्वज-
लंबे समय से लकवाग्रस्त अख्तर कुरैशी भी इस कार रैली के दौरान मतदान हेतु सभी को प्रेरित करने पहुंचे, 80 बरस के अख्तर अपने साथ राष्ट्रध्वज लेकर इस रैली में शामिल हुए। सी.ई.ओ. श्रीमती कंगाले ने उनके हौसले की सराहना करते हुए न केवल उन्हें कार रैली में अपने साथ शामिल कीं, बल्कि उन्हें कार रैली के समापन स्थल साइंस कॉलेज मैदान में सम्मानित भी किया।
ई-कार व ई-रिक्शा की कार रैली में रही धूम-
स्वीप महिला कार रैली में रोल्स रॉयस जैसी विंटेज कार, खुली जिप्सी, जीप के साथ इलेक्ट्रॉनिक कार व ई-रिक्शा सहित लगभग 200 कारें शामिल रही। उत्कृष्ट कार सजावट व संदेश के लिए श्रीमती अनुपमा तिवारी को प्रथम पुरस्कार, ई-कार व ई-रिक्शा को द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। सी.ई.ओ. श्रीमती कंगाले ने इन महिलाओं को पुरस्कृत कर सभी की सक्रिय सहभागिता के लिए सराहना की।
रैली में शामिल हुआ शहर-
रैली में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, कलेक्टर डॉ. भुरे, नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अबिनाश मिश्रा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.के. जोशी सहित जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत, नगर निगम, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित सभी विभाग शामिल हुए। रैली में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामू अंबेडारे व कई स्वयंसेवी संस्थाओं व सामाजिक संगठनों के महिला पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं सभी ने एक स्वर में 17 नवंबर को मतदान अवश्य करने की अपील आम मतदाताओं से की।