दुर्ग 27 मार्च 2024। जिला जेल का आज औचक निरीक्षण किया गया। जहां कई संदिग्ध सामान्य बरामद की गई।आज सुबह 5 से 7 बजे के बीच आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता व निष्पक्ष चुनाव के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एसडीएम ,तहसीलदार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं भिलाई सीएसपी भिलाई नगर , सीएसपी दुर्ग, डीएसपी क्राइम तथा थाना प्रभारी और लगभग 160 जवानों के साथ 15 टीम गठित करके ज़िला केंद्रीय जेल दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क़ैदियों के बैरक से एक मोबाइल फ़ोन , सिम , उस्तरा ,ब्ब्लेड और चाकू जैसा हस्तनिर्मित औज़ार तथा इस्तेमाल किया चिलम ,बीड़ी ,सिगरेट ,अनावश्यक खाने के सामान को बरामद किया गया। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जेल के अधिकारी कर्मचारियों को सजग होकर ड्यूटी करनेऔर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने हिदायत दिया गया।