भिलाई। 11 जून, 2023, (सीजी संदेश) : रविवार सुबह एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस द्वारा एक साथ दुर्ग भिलाई के 40 से अधिक कबाड़ियों के ठिकानों पर रेड की गई। अलग अलग थानों की टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई है। राजपत्रित अधिकारियो सहित 14 निरीक्षकों की टीम के साथ 100 से अधिक जवान इस रेड में शामिल रहे। सुबह सुबह पड़े रेड से अवैध कार्य करने वाले कबाड़ीयो में हड़कंप मच गया। इस पूरी कार्रवाई का एसपी सिन्हा स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस की नजर ऐसे कबाड़ियों पर थी जो कबाड़ के नाम पर अवैध कारोबार कर रहे हैं। इस कार्यवाही में 22 से ज्यादा कबाड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. मैनेजर त्रिलोक देवांगन / बागे कबाड़ी / मोहन नगर
2. राजू मांडले / मांडले कबाड़ी / जेवरा सिरसा
3. मैनेजर कमलेश ठाकुर / बागे कबाड़ी / जेवरा सिरसा
4. इमरान / इमरान कबाड़ी / अंजोरा
5. सुरेश पांडेय / पांडेय कबाड़ी / जामुल
6. मन्नू / मन्नू कबाड़ी / छावनी
7. रंजीत / रंजीत कबाड़ी / छावनी
8. परवेज / परवेज कबाड़ी / छावनी
9. मुछु / मुछु कबाड़ी / खुर्सीपार
10. सत्तार खान / सत्तार कबाड़ी / जामुल
11. मैनेजर अंकित ठाकुर / अजय कबाड़ी / भिलाई 3
12. शकील अहमद / मुसलमान कबाड़ी / भिलाई 3
13. मैनेजर अरमान / लोकमान कबाड़ी / भिलाई 3
14. राजेंद्र पाल / पाल कबाड़ी / जामुल
15. अमीर खान / दिल्ली कबाड़ी / जामुल
16. श्रवण कुमार देवांगन / पुलिस कबाड़ी / सुपेला
17. अनुज चंद्राकर / पार्वती कबाड़ी / सुपेला
18. मैनेजर विकास / अजमल कबाड़ी / सुपेला
19. गुडडू / गुडडू कबाड़ी/सुपेला
20. फिरोज / फिरोज कबाड़ी / सुपेला
21. शिव / शिव कबाड़ी / कुम्हारी
22. धनेश्वर साहू / साहू कबाड़ी / सुपेला