भिलाई 10 जून 2025। नगर निगम भिलाई में कई अधिकारी एवं कर्मचारियों का ट्रांसफर इधर से उधर किया गया है।प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह कार्रवाई किए जाने की बात कही गई हैं।
वर्तमान पदस्थापना उद्यान विभाग नवीन पदस्थापना
श्री तिलेश्वर साहू उद्यान अधिकारी
. वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व निर्वहन करना
आयुक्त के निरीक्षण दौरे हेतु निर्देशानुसार सूची तैयार करना तथा सर्व संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय करते हुए आवश्यक तैयारी एवं फॉलो-अप सुनिश्चित करना
श्री अजय कुमार शुक्ला सहायक अधीक्षक
. जनसंपर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी, जोन-01 नेहरू नगर सचिव, गरीबी, उपशमन एवं समाजिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग एवं संस्कृति पर्यटन मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग समाज कल्याण विभाग
. सहायक परियोजना अधिकारी NULM. पेंशन शाखा (सामाजिक सुरक्षा पेंशन) 7. आयुक्त के निरीक्षण दौरे हेतु
निर्देशानुसार सूची तैयार करना तथा सर्व संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों से समन्वय करते हुए आवश्यक तैयारी एवं फॉलो-अप सुनिश्चित करना. प्रधानमंत्री आवास योजना इकरारनामा में हस्ताक्षर करना श्रीमती रीता चतुर्वेदी सहायक अधीक्षक काउंटर शाखा वर्तमान कार्य के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना इकरारनामा में हस्ताक्षर करना एवं सहायक परियोजना अधिकारी NULM किया गया है।उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।
जनसंपर्क अधिकारी शुक्ला हटाए गए,,,, उद्यान प्रभारी साहू बने नए pro,,,, और किसका क्या बदला पढ़ते रहिए

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment