भिलाई 24 जनवरी 2024। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नमो नवमतदाता सम्मेलन हेतु नए मतदाताओं से सम्पर्क अभियान आज भी जारी रहा। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर जिला प्रभारी मनीष पाण्डेय ने आज विभिन्न कालेज एवं शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर छात्रों से संवाद किया एवं उन्हे इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित करते हुए उनका ऑनलाइन पंजीयन कराया। श्री पाण्डेय ने कहा कि नमो नव मतदाता सम्मेलन के तहत देश भर के 5000 स्थानों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं से चर्चा करेंगे। इसी क्रम में भिलाई से भी हजारों की संख्या में नवमतदाता भी नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां पहली बार मतदान करने वाले हजारों युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे। इस क्रम में आज श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, ज्ञान एकेडमी स्मृति नगर, साइंस कालेज दुर्ग, बीआईटी कालेज एवं भारती कालेज में छात्रों से संवाद कर उन्हें इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से रिंकू साहू, कमल ठाकुर, आकाश ठाकुर, विशालदीप नायर, राहुल परिहार, गोल्डी सोनी, रोहन सिंह, रितुराज शर्मा, कवर पाल सिंह, मयंक गुप्ता, सन्नी यादव, यशवंत राजपूत, कमलेश सिंह, शेखर शाह, दीपक निर्मलकर, रेहान अहमद एवं हर्ष जैन उपस्थित थे।