भिलाई तीन 26 जुलाई 2024। भिलाई-चरौदा निगम द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। 27 जुलाई से प्रारंभ होकर द 08-08-2024 तक कुल 10 शिविर आयोजित किये जायेगें।छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त आदेश अनुसार भिलाई-चरौदा निगम द्वारा क्षेत्रांतर्गत जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा।जिसमें नागरिकों की मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में निगम कमिश्नर एम भार्गव प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों/कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किया गया है। पहला शिविर दिनांक 27-07-2024 को वार्ड क्रमांक-06 उमदा के सामुदायिक भवन में, दूसरे शिविर का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2024 को वार्ड क्रमांक-14 आजाद चौक भिलाई-03 में, तीसरा शिविर दुर्गा मंच गतवा तालाब भिलाई-03 वार्ड क्रमांक-11 में दिनांक 30-07-2024 को, चौथा शिविर दिनांक 31 जुलाई 2024 को मंगल भवन भिलाई-03 के वार्ड क्रमांक-17 में , दिनांक 01-08-2024 को पांचवा शिविर वार्ड क्रमांक-20 सामुदायिक भवन चरौदा में, छटवां जन समस्या शिविर दिनांक 02-08-2024 को वार्ड क्रमांक-32 सांस्कृतिक मंच बाजार चौक देवबलोदा में, दिनांक 05-08-2024 को सातवां शिविर वार्ड क्रमांक-23 राशन दुकान के शेड दादर रोड चरौदा में आयोजित किया जायेगा। सांस्कृतिक मंच बाजार चौक सिरसा कला वार्ड क्रमांक-36 में आठवां शिविर दिनांक 06-08-2024 को, नौवा शिविर दिनांक 07-08-2024 को वार्ड क्रमांक-28 गणेश मंच जोन-02 चरौदा रेलवे इंस्टीट्यूट के पास तथा अंतिम दसवां जन समस्या निवारण शिविर वार्ड क्रमांक-39 मोरिद के कर्मा भवन बाजार चौक में दिनांक 08-08-2024 को आयोजित रहेगा।संपूर्ण कार्यवाही हेतु कार्यपालन अभियंता सुनील जैन को नोडल अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी-अश्विनी चंद्राकर को सहायक नोडल निश्चित किया गया है। इनके अलावा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शिविरों में उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त कर निराकरण करने की कार्य संपादित करेंगे।
जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन भिलाई तीन चरोदा नगर पालिक निगम में,,,,, अलग-अलग दिन पर लगेंगे शिविर वार्डवासी ध्यान दें
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment