भिलाई तीन 24 अगस्त 2025। नगर निगम भिलाई चरोदा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 19 मे बिना परमिशन के अवैध दुकान और मकान निर्माण किए जा रहे हैं। निगम से इनको परमिशन भी नहीं मिला है ,बिना परमिशन के करोड़ों के परिसर बनाकर किराए में दुकान दे दिया गया है। इसमें पार्किंग स्थल नहीं है। पदुम नगर में गंगा जी टावर कॉम्प्लेक्स पर काफी सारे दुकान जिम सेंटर, पैथोलॉजी, ट्यूशन सेंटर, डोमिनोज पिज्जा सेंटर, अन्य दुकानों को किराए पर दिया गया है। लेकिन वाहन पार्किंग नहीं बनाया गया है। कांप्लेक्स में आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की गाड़ियों को पदुम नगर आने जाने वाले मुख्य मार्ग रोड पर पार्किंग किया जाता है। पार्किंग नहीं होने से आवाजाही करने वाले आम नागरिक परेशान है। इसकी शिकायत क्षेत्र की जनता के द्वारा पार्षद को की गई हैं।वार्ड पार्षद मनीष वर्मा ने ट्रैफिक पुलिस डीएसपी सतानंद को आवेदन दिया है तथा डीएसपी के निर्देश पर कारवाही की जा रही है। गाड़ियों को रास्ते से हटाया गया, एवं कॉम्प्लेक्स के मालिक को फ़ोन कर सूचना एवं लिखित नोटिस दी गई है। जल्द ही अपने पार्किंग की व्यवस्था करें अन्यथा रोड पर खड़े वाहनों को पुलिस के द्वारा उठाकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।साथ ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आश्वाशन दिया गया है की क्षेत्र की जनता को आने जाने में किसी भी तरह से कोई परेशानी न हो इसलिए यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
यदि कॉम्प्लेक्स के मालिक के द्वारा कोई पार्किंग स्थल नही बनाया गया और रोड पर अवैध पार्किंग कराया गया तो, कॉम्प्लेक्स को सील किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।रोड आने जाने के लिए बनाया गया है न की वाहन पार्किंग करने के के लिए बनाया गया है। नगर निगम के आयुक्त डीएस राजपूत ने अवैध निर्माण पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही हैं। अवैध निर्माण से निगम को क्षति पहुंचाने वाले मालिकों बक्सा नहीं जाएगा।
बिना परमिशन के रहवासी क्षेत्र में बन रहे हैं बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स,,,,, पार्किंग स्थल नहीं होने पर जनता परेशान,पार्षद ने किया शिकायत

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment