भिलाई। 11 अप्रेल, 2023, (सीजी संदेश) : बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि कलेक्टर दुर्ग पुष्पेन्द्र मीणा ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 द्वारा मलेरिया रोकथाम व निदान उपचार के लिए विश्व बैंक कालोनी ओर उम्दा में जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें ग्राम स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता दिवस (टीकाकरण) पश्चात आरोग्य समिति सदस्यों ओर मितानिनी ओर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रैली के माध्यम से लोगों से कूलरों के पानी को सप्ताह में एक बार साफ करने,जमे हुए पानी अथवा नालियों में जला हुआ तेल डालने ओर पूरे अस्तीन की कमीज पहनने, घरो की खिड़की दरवाजे को संध्या के समय बंद करने के नारे लगाए। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए खून जांच करवाना चाहिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क ख़ून जांच ओर निशुल्क मलेरिया की दवा मिलती है। डा. भुनेश्वर कठौतिया ने मलेरिया के संबंध में बताया कि यह जानलेवा हो सकता है, इसलिए जागरूकता जरूरी है, बुखार, कमजोरी,भूख नही लगना ओर चक्कर आना, पीलिया होना इसके प्रमुख लक्षण है कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के द्वारा जनहित में सभी नगर निगम,निकाय ओर नगर पंचायतों में कालोनी प्रमुखों और पदाधिकारियों से स्वच्छता, मलेरिया रोकथाम, नालियों में जला तेल, टेमीफास दवा का छिड़काव करने अपील जारी किया गया है। आज मलेरिया रोकथाम व बचाव निदान उपचार रैली व स्वास्थ्य गोष्ठी में पार्षद श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, एलएचव्ही श्रीमती ए. दत्ता, श्रीमती आर विश्वास, जेडी मानिकपुरी, स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती थानेशवरी साहू, श्रीमती उषा वर्मा, श्रीमती पी स्वामी, मितानिनी निर्मला पटेल, दीपा विश्वकर्मा, ननकी भारती, कुंती गढ़वाल, तामेशवरी वर्मा, गणेशी सेन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महेश्वरी साहू, निर्मला कुर्रे, पुष्पा खुटेल, रत्ना सोनी, सुषमा सोनी, कांता चतुर्वेदी, कल्याणी शिवहरे, अमरीका सोनी बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।