भिलाई 21 फरवरी 2024।भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोशियेशन के द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेदारी का लगातार निर्वहन करते हुए कर्तव्य को निभाया है।आज एसोसिएशन कार्यालय मे ड्राइवर की एक बेटी एवम् दो बहनों की शादी मे प्रत्येक परिवार को 25000 सम्मान सहयोग राशि दी गई है।भीम सोना की बहन दिव्या शिवाजी नगर खुर्शीपार भिलाई निवासी, सर्वादों बाग़ की बहन भारती जीकेबिन चरोदा और रघुनाथ चौहान सुपत्री नीतू, गद्दा चौक सुपेला भिलाई निवासी के परिवार वालों को सहयोग राशि प्रदान किया गया है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग छोटू ,महासचिव मलकित सिंग लल्लू ,कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, जोगा राव, महेंद्र सिंग पप्पी , सुधीर सिंह,दिलीप खटवानी, बलजींदर सिंग बिल्ला ,सोनू सुधीर सिंह,सुनील यादव ,निर्मल सिंग ,अमित सिंह ,चलपत राव ,आंनद सिंह ,रमन राव ,गुरप्रित सिंग , गुरमीत सिंग, मोनी, अंजय ,आत्मा राम ,उमेश सहित सभी सदस्यों की उपस्थति मे सहयोग राशि प्रदान की गई है ।