राजनांदगांव। 08 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : कॉन्फ्लूएंस महाविद्यालय, राजनांदगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस, भूतपूर्व छात्र संघ एवं बालाजी ब्लड बैंक राजनांदगांव के सहयोग से रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भाग लेकर मानव सेवा के प्रति अपने दायित्व का परिचय दिया। कार्यक्रम में बालाजी ब्लड सेंटर राजनांदगांव की विशेषज्ञ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त संग्रह किया गया। शिविर में उत्साह वर्धन हेतु रमेश चंद्राकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मनोज साहू मण्डल अध्यक्ष, नागेश यदु आदि ने संयुक्त रूप से अपने संदेश में कहा “अधिक से अधिक रक्त उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है, और इसमें युवाओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। आपका एक कदम कई जीवन बचाने में सहायक बन सकता है।” रक्तदान शिविर मे विभिन्न संकायों के छात्रों एवं गोदग्राम पार्रीकला के युवाओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लेना उनके जागरूकता का परिचायक है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन में नई आशा जगाता है। युवाओं का यह जागरूकता भाव समाज की वास्तविक शक्ति का परिचायक है।” यूथ रेड क्रॉस प्रभारी धनंजय साहू ने कहा कि रक्तदान महादान जैसे अभियान से आज किसी भी व्यक्ति को खून की कमी से जूझना नहीं पड़ता लोगों में इस प्रकार के शिविरों से जागरूकता आ रही है। प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने शिविर की सराहना करते हुए कहा “रक्तदान जैसे मानवीय कार्य छात्रों में अनुशासन, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व की चेतना को प्रबल करती हैं। महाविद्यालय सदैव ऐसी जनकल्याणकारी पहल को प्रोत्साहित करता रहेगा।” इस शिविर में उत्कर्ष, गिलेश्वर, यशवंत, सहा. प्रा. राजकिरण बिकाई, मेहुल, अशोक, सुनीता, डाकेश, भुनेश्वर, निलेश, तन्मय, अनोक, देवव्रत, विद्या, ओम, हरीश, दानेश्वर, लाकेश आदि स्वयंसेवकों एवं प्राध्यापकों नें रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र के साथ हेलमेट प्रदान किया गया तथा सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. मनीष जैन, संजय अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि मानव सेवा के रूप में रक्तदान महादान अभियान है जिससे सभी लाभान्वित होते हैं।



