रायपुर। 01 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) :.अनुसूचित जाति जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ का लघु सम्मेलन परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. उदित राज के मुख्य आतिथ्य व राष्ट्रीय महासचिव डा. ओम सुधा की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। सम्मेलन मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।
भारतीय संविधान के शिल्पकार डा. बाबासाहेब आम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करने के उपरांत डा. उदित राज ने कहा कि निजीकरण देश के हित मे कदापि उचित नही है मगर केन्द्र सरकार सरकारी संपत्ति को उद्योगपतियो और निजी कंपनियो को बेचकर देश का नुकसान कर रही है इसके विरोध मे राजधानी दिल्ली मे राष्ट्रवयापी सड़क का आंदोलन ही प्रभावकारी साबित हो सकता है। डा. ओम सुधा ने कहा कि नई दिल्ली मे निर्माणाधीन नये संसद भवन का नामकरण संविधान निर्माता और स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के नाम पर किया जाना चाहिए। परिसंघ के प्रदेश संयोजक अनिल मेश्राम ने कहा कि राज्य के अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के संगठनो को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई परिसंघ के बैनर तले लड़नी चाहिए। राष्ट्रीय सचिव एचके मेश्राम व पूर्व कार्याध्यक्ष सीपी जांगडे व सुरेन्द्र खूटे संयोजक ने कहा कि देश के दलितो आदिवासियो के हक और अधिकार की आवाज डा. उदित राज ही उठाते आये है उनका नेतृत्व इन वर्गो के लिए हितकारी है इसलिए परिसंघ को मजबूत बनाना अत्यंत आवश्यक है। कान्फ्रेंस मे प्रदीप सुखदेवे, मनोज मून, पी एच अरूण, मुकेश गोंडाने, अजय मेश्राम, खेमराज बघेल, एल एन कोसले, आईडी आशिया, आचल कोसले, स्वर्णिश नारंजे, नरेश पात्रे, प्रीतम कोसले, दिलीप भास्कर, सुरेखा जांगडे, बिंदु जायसी, इंदु ढोक, रविशंकर राजवाडे, अश्विनी राय, गंगादास चंदेल, रमेश बंजारे, मोहन राय, मोहन बंजारे, अश्वनी त्रिवेन्द्र, दीपक बंसोड, रामाराव ढोक, सतीश मिरचे, दीपक बंसोड, एचसी चतुर्वेदी, राजेन्द्र चौहान, रामकुमार जांगडे सहित अनेक प्रमुख सदस्यगण उपस्थित थे।