भिलाई 22 जुलाई 2024। ‘इंटरनेशनल योगा डे’ के अवसर पर शुक्रवार, 21 जून को केएच मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में योग दिवस का आयोजन हुआ। टीचर सुचित कुमार नागोसे एवं माइकल जार्ज ने स्कूल के सभी टीचर्स को योगा के कई आसन तथा प्राणायाम कराया। साथ ही योगासन के महत्व और फायदे भी बताएं। सभी टीचर्स ने योग आसनों को गंभीरता से लिया और हर आसन को इंज्वाय किया।योगा डे की शुरुआत में प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा और एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। तत्पश्चात प्रिंसिपल विभा झा ने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल व्यायाम का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक पूर्ण दर्शन है। यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और हमें तनाव, चिंता और डिप्रेशन से मुक्ति दिलाता है। योग आत्म-जागरूकता और आत्म-अनुशासन को बढ़ावा देता है और हमें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है।योग की शुरुआत ‘सूर्य नमस्कार’ से हुई। इसके पश्चात टीचर्स ने ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, पश्चिमोत्तासन, अर्धमत्स्यासन, शव आसन, पवन मुक्तासन तथा प्राणायाम में ओम चैटिंग, अनुलोम विलोम, ब्रह्मरी एवं कपालभाति किया। प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने भी योग में भाग लिया।योग दिवस के समापन पर डायरेक्टर निश्चय झा ने इस आयोजन के लिए पीटी टीचर एवं अन्य टीचर्स की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। इससे व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में नियमित रूप से योग क्लास शुरू किया जाए। योग दिवस का संचालन अंजली मेडम एवं निखिल अग्रवाल ने किया।
प्रिंसिपल, डायरेक्टर एवं टीचर्स ने किया योगासन एवं प्राणायाम,, योग जीवन का एक पूर्ण दर्शन: विभा झा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment