भिलाई। 18 जनवरी, 2026, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में वर्ष 2024-25 के स्वास्थ्य सेवाओं गुणवत्ता और स्वच्छता में जिले के 21प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मिशन संचालक स्वास्थ्य सेवाओं ने राज्य भर की स्वास्थ्य सेवाएं की कायाकल्प प्रोग्राम अतंर्गत रैंकिंग की सूची जारी कर चिकित्सा, पैरा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मचारी को बधाई दी है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बी ई टी ओ सैय्यद असलम ने कहा कि हम लगातार लोगों का स्वास्थ्य सेवाओं और बेहतर स्वच्छता और गुणवत्ता युक्त संस्था बनाने में सफल हुए हैं, टीम वर्क है, सभी कैडर ने अपने कर्तव्य को ईमानदारी और कड़ी मेहनत कर पूरी निष्ठा से कार्य किया है। संस्था प्रभारी डॉ. शिखर अग्रवाल ने कहा कि हम ओपीडी व आई पी डी मरीजों की स्वास्थ्य सेवाएं देने और लैब टेस्टिंग सहित फार्मास्युटिकल दवा उपलब्धता कराने और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में अच्छी सेवाएं देने की भरसक प्रयास किया है। जिसका परिणाम है, कि पूरे जिले में हम विनर है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कठौतिया ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आर एम ए श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा ने कहा कि हम सभी ने मिलकर अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वास्थ सुविधा देने के साथ हमारे स्टाफ ने सकारात्मक व्यवहार और आचरण पेश किया है साफ सफाई और स्वच्छता गुणवत्ता को प्रायवेट अस्पताल के स्वरूप में ढाला है अस्पताल प्रबंधन ने सम्पूर्ण रूप से टीम वर्क में काम करते हुए संस्था को अग्रणी बनाया है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, संभागीय क्वालिटी समन्वयक श्रीमती कविता चंद्राकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ भूमिका वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव गलेड, नोडल अधिकारी प्रीतिका पवार, डॉ अर्चना चौहान, जिला समन्वयक डॉ रश्मि भौसले, श्रीमती शोभिका गजपाल, जिला डाटा मैनेजर श्रीमती राखी, सी पी एम विवेक मिंज, बीपीएम श्रीमती पूनम साहू, मुकेश संचेती, एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास सहित सभी नोडल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर सहयोग किया जिससे संस्था आज गौरवान्वित हुई है और जिला दुर्ग का नाम रोशन किया है।



