भिलाई। 01 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में नई महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिली है, महापौर निर्मल कोसरे ने उक्त वाहन को भिलाई 3 चरोदा वासियों को विधिवत पूजा कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चाबी सौंपी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम, खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ. आशीष शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया, बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी मेश्राम ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नई महतारी एक्सप्रेस 102 दी जा रही। उसका उद्देश्य हितग्राहियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया जाना है, कुछ वाहन पूरानी भी हो गई थी और कुछ जगह एक की बजाय दो वाहन रखने से रिफरल केसेस ओर विशेष कर गर्भवती माताओं को अस्पतालों में समय पर पहुचाकर सुरक्षित प्रसव कराना है। महतारी एक्सप्रेस को हितग्राही 102 पर काल करके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से बुलाकर समीप के स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती माताओं को आसानी से भेज सकते हैं।