भिलाई। 21 अप्रैल, 2023, (सीजी संदेश) : जीवन आनंद फाउण्डेशन एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 25 अप्रैल से 01 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में किया जा रहा है। जहां अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) एकांतेश्वर महादेव की कथा का वाचन करेंगे। आयोजन को लेकर आयोजन समिति की तैयारियां अंतिम चरण हैं, और लगातार शासन- प्रशासन से चर्चा कर अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन में रोजाना लाखों की संख्या में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण, पार्किंग, पेयजल, स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाओं के लिए दो हजार से अधिक स्वयंसेवक 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। इसके पूर्व आयोजन के शुभारंभ के रूप में 23 अप्रैल को संध्या 5 बजे, सेक्टर 05 गणेश मंदिर से कथा स्थल सिविक सेंटर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमे 05 हजार से ज्यादा महिलाएं सम्मिलित होंगी।
आयोजन समिति के विनोद सिंह एवं मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता के माध्यम से इस शिव महापुराण कथा कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि भिलाई का सौभाग्य है कि पंडित प्रदीप मिश्रा से हमें एकांतेश्वर महादेव की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि भिलाई के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। इसका शुभारंभ 23 अप्रैल को संध्या 5 बजे, गणेश मंदिर सेक्टर 05 से आयोजित होने वाली कलश यात्रा से किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में मातृशक्ति सम्मिलित होंगी। आयोजन समिति ने इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने वाली मातृशक्तियों से यात्रा में उपयुक्त होने वाली कलश एवं पूजन सामग्री के साथ पीली अथवा लाल साड़ी धारण करने अनुरोध किया है। इस वृहद आयोजन की तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक हम पंडित जी के कथा का आनंद दूसरे शहरों में होने वाले आयोजनों में लेते थे अब यह अनुभव हम अपने शहर में ही करेंगे। क्योंकि यह आयोजन मिनी भारत के स्वरूप भिलाई में होने जा रहा है इसलिए इसमें सभी समाजों की सहभागिता अवश्य रहेगी। हमारे सिख समाज, सोनी समाज, जायसवाल समाज सहित अन्य समाजों ने आयोजन में श्रद्धालुओं को प्याउ के माध्यम से पेयजल की सेवा देने का निर्णय़ लिया है। साथ ही 2 हजार से अधिक स्वयंसेवकों पूरे समय श्रद्धालुओं एवं अन्य व्यवस्थाओं में निरंतर अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं ताकि वे पूरे आनंद से कथा का श्रवण कर सकें, पत्रकारवार्ता में बुद्धन ठाकुर, सेवक राम, जोगिंदर सिंह, मदन सेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
पार्किंग के लिए निश्चित किये गये स्थान
आयोजन समिति ने बताया कि इस वृहद आयोजन के लिए क्षेत्र के 7 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। जिसमें सेक्टर -6 ए मार्केट लाल मैदान, सेक्टर -6 कोतवाली थाना मैदान, सेक्टर -7 हायर सेकेण्डरी स्कूल मैदान, सेक्टर 2 भिलाई विद्यालय मैदान, सिविक सेंटर हेलीपैड मैदान एवं दिव्यांग क्रिकेट मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग के संबंध में जिला प्रशासन से लगातार संवाद किया जा रहा है और आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।
सफाई का रखा जाएगा विशेष ध्यान
इस वृहद आयोजन के साथ ही यहां पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं स्वयंसेवक के साथ ही समाजिक संगठनों द्वारा भी सहयोग दिया जायेगा। मिनी भारत के स्वरूप भिलाई में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग दे रहे हैं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हों इसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए 100 बायो टायलेट की भी व्यवस्था रखी गई है।
मेडिकल सुविधाएं भी रहेंगी उपलब्ध
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथास्थल पर मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। जिसमें जिला अस्पताल, श्री शंकराचार्य मेडिकल कालेज, स्पर्श हास्पिटल चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल, हाईटेक अस्पताल आदि संस्थानों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।
अन्य सुविधाएं भी होंगी
आयोजन स्थल में बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर रहेगा, कथा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल द्वारा किया जाएगा। आयोजन स्थल में आने जाने के लिए मुख्यता चार द्वार बनाए गए हैं जो चारों दिशाओं में अलग-अलग स्थानों पर बने रहेंगे। आयोजन स्थल पूरी तरह बंद रहेगा सुबह 11:00 बजे से चारों द्वारों को खोला जाएगा, बुजुर्गों और उम्रदराज लोगों के लिए पार्किंग स्थल से आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी, 10 हजार से ज्यादा लोगो के ठहरने, नहाने धोने एवं भोजन की भी व्यवस्था होगी। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे जिसका कंट्रोल पुलिस के द्वारा किया जाएगा। पुलिस सहायता केंद्र स्वास्थ्य सहायता केंद्र एवं फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां हमेशा खड़ी रहेंगे।