भिलाई। 09 दिसंबर, 2025, (सीजी संदेश) : इस्पात नगरी भिलाई में जयंती स्टेडियम के पास आयोजित होने वाली पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 25 से 29 दिसंबर तक दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन सेवा समर्पण समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा है कथा के आयोजनकर्ता एवं संयोजक राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है आज कार्यक्रम के तैयारी को स्वरूप प्रदान करने को लेकर दुर्ग भिलाई में प्रखंड स्तर पर विभक्त किया गया है जिसमें आयोजन में सहभागिता देने वाली मातृ शक्तियों के द्वारा आमंत्रण कार्ड एवं पीला चावल लेकर घर घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम की भव्यता प्रदान करने के उद्देश्य से दुर्ग भिलाई में विभिन्न समाजों के नाम से लगभग 100 स्वागत गेट का निर्माण किया जाएगा और समाज की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप कलाकृतियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही भगवा ध्वज लगाया जाएगा |
समिति के संयोजक राकेश पाण्डेय ने आम जनमानस से अपील की है कि आप सभी अपने घरों की छत पर भगवा ध्वज अवश्य लगवाएं ताकि कथा के समापन तक दुर्ग भिलाई में भगवामय माहौल बना रहे।



