भिलाई। 10 जून, 2025, (सीजी संदेश) : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान हर माह की 9 और 24 तारीख को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि इसमें गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ हाई रिस्क एएनसी और समान्य गर्भवती महिलाओं का विविध प्रकार के सभी टेस्ट निशुल्क करते हुए उनकी काउंसलिंग की जाती है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया और जिला नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के चिकित्सक डॉ. शिखर अग्रवाल ने कहा कि फील्ड से आने वाले सभी गर्भवती माताओं का रक्त चाप, शुगर, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबिन की मात्रा तथा युरिन एल्बुमिन, थाइराइड और दो सोनोग्राफी निशुल्क करके गर्भ में पल रहे शिशु का विकास देखते हुए बर्थ प्लान तैयार करके उस माता और उसके पति को जाटिलताओ की विस्तृत जानकारी दी गर्भवती माताओं को लैब रूम (प्रसव ) कक्ष का विजिट कराया गया ताकि महिला का प्रसव संबंधित भय दूर हो मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक रूप से वो प्रसव की कठिनाइयां को समझकर पूर्व से समझ सके कार्यक्रम में डॉ. शिखर अग्रवाल और स्टाफ नर्स सविता सोधिया ने बताया कि इस भम्रण पिकनिक का उद्देश्य गर्भवती माताओं को प्रसव कक्ष की समस्त जानकारी साझा करके लेबर टेबल आवश्यक दवाएं और नवजात शिशुओं का बेबी वर्मर मशीन दिखा कर उनके अंदर अस्पताल के प्रसव संबंधित समस्त सुविधाओ की जानकारी देना है कार्यक्रम में बीईईटीओ सैय्यद असलम आरएमए प्रज्ञा कुशवाहा सीनियर कंसल्टेंट एलएचव्ही श्रीमती आर विश्वास चम्पा कली सोनी सरस्वती ठाकुर मीरा साहू श्रीमती तृप्ति चंद्राकर डॉ. अर्चना पांडेय श्रीमती आकांक्षा पोलेश श्रीमती सोनल मेहर गूलशन खलको श्रीमती पोमेश साहू श्रीमती आर विश्वास कु. आलिया खातून सहित रहे।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान अंतर्गत गर्भवती महिलाओं टेस्ट निशुल्क करते हुए उनकी काउंसलिंग की

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment