पाटन 15 सितंबर 2023। शिक्षक प्रतिभा अकादमी संस्थान के तत्वाधान में संस्थापक आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2023 पीजी कॉलेज ऑडीटोरियम कवर्धा में किया गया। जिला दुर्ग विकासखंड पाटन के शासकीय प्राथमिक शाला चंगोरी के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू को मुख्य अतिथि प्रदेश के वन परिवहन आवास पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के हाथों सम्मानित किया गया। श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया, एससीईआरटी के सेवानिवृत प्रोफेसर विद्यावती चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एम .के. गुप्ता उपस्थित थे। चंगोरी प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार को मंत्री के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह साल भेंट कर शिक्षक प्रतिभा सम्मान से अलंकृत किया । यह सम्मान शिक्षक के द्वारा शिक्षा एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। शिक्षक के द्वारा छात्रों को नवाचारी माध्यम से शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। उक्त आयोजन में श्रीमती इंद्राणी सत्यम, शिव कुमार बंजारे, संजय मैथिल, महेश ठाकुर धर्मराज साहू का विशेष योगदान रहा।