भिलाई। 19 जून, 2025, (सीजी संदेश) : दिनांक 21 मई को प्रार्थी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी पिता स्वर्गीय नारायण सोनी उम्र 33 साल साकिन श्रमिक नगर छावनी को आरोपियों द्वारा थाना खुर्सीपार क्षेत्र के अशरफी मस्जिद के पास जॉन 3 टकली के घर के सामने निर्माणाधीन मकान खुर्सीपार से आरोपियों द्वारा प्रार्थी को गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने की एक लिखित शिकायत आवेदन दिनांक 25 मई को थाना उपस्थित आकर थाना प्रभारी खुर्सीपार के नाम से आवेदन देने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 140 (4), 127(2),BNS के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार द्वारा प्रकरण की आरोपी का पता तलाश करने पर पता चलने से आरोपी 1. इंद्रजीत उर्फ टकली निवासी कैनाल रोड भगत सिंह चौक के सामने खुर्सीपार 2. हरू उर्फ हर्ष सिंह निवासी न्यू खुर्सीपार सिंधी कॉलोनी 3. गोली उर्फ ओमकार सिंह निवासी सुभाष मार्केट थाना खुर्सीपार को पकडा गया जो पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर 19 जून को जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी खुर्सीपार, स. उप निरी. नेतराम पाल प्र0आर0 बल्लूराम सापहा, आनंद तिवारी, आरक्षक चुमुक सिंन्हा, आरक्षक शैलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम आरोपी :-
आरोपी 1. इंद्रजीत उर्फ टकली पिता चरणजीत सिंह 25 साल निवासी कैनाल रोड भगत सिंह चौक के सामने खुर्सीपार
2. हरू उर्फ हर्ष सिंह पिता अवतार सिंह 23 वर्ष निवासी न्यू खुर्सीपार सिंधी कॉलोनी जिला दुर्ग
3. गोली उर्फ ओमकार सिंह पिता अवतार सिंह 22 साल निवासी जॉन तू सड़क एक क्वार्टर नंबर 89 सुभाष मार्केट थाना खुर्सीपार