धमतरी। 12 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा कानून व्यवस्था एंव अपराधों की नियंत्रण हेतु अपराधों की रोकथाम करने समय-समय पर बोराई पुलिस का आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एंव संदिग्ध आचरण के व्यक्यिों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।
अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी नगरी मंयक रणसिह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आरके मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग द्वारा थाना बोराई के धारा 302 में 11 फरवरी को मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम लिखमा में मौलवी तालाब के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है कि सूचना पर थाना स्टॉफ के साथ रवाना होकर घटना स्थल मौलवी तलाब के पास वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 258 में पहुचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण कर उपस्थित गवाहो के समक्ष मृतक का शव पंचनामा कार्यवही किया गया। पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक शान्तु राम समरथ के गले में कोई रस्सी नुमा वस्तु से गला घोटना जैसा गहरा चिन्ह मिला, शव का पंचनामा कार्यवाही बाद मौत का वास्तविक कारण जानने मय पंचानो के राय से सहमत होकर पीएम कराने सीएचसी नगरी आरक्षक प्रदीप देव को रवाना किया गया। आरक्षक द्वारा पीएम कराने बाद पीएम रिपोर्ट लाकर पेश किया गया। पीएम रिपोर्ट को अवलोकन करने पर मौत का कारण डॉ० द्वारा हत्यात्मक लेख करने पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि० का अपराध घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया घटना दिनांक से लगातार आरोपी के संबंध में थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के स्टॉफ द्वारा लगातार पूछताछ किया जा रहा था।
आरोपी के संबंध में पूछताछ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना तथ्यों पर सतत निरीक्षण एंव प्राप्त दिशा निर्देशो तथा थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के संयुक्त टीम के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ करने पर आरोपी सदाराम पिता नाडीराम समरथ उम्र 32 वर्ष साकिन लिखमा थाना बोराई जिला धमतरी (छ०ग०) का नाम समाने आया उक्त संदेही को संदेह के आधार पर घटना के संबंध मे पूछने पर मृतक के मृत्यु कारित करने के संबंध में गोल मोल जवाब दे रहा था लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही सदाराम समरथ द्वारा मृतक शान्तु राम समरथ को जादू टोना करने के संदेह के आधार पर हत्या करने के नियत से घर में रखे हल का नहाना नॉयलोन रस्सी एंव मोटर सायकल से घटना स्थल में जाकर रस्सी से मृतक का गला घोटकर मृत्यु कारित करना कबूल किया जिस पर से समक्ष गवाहो के आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपी को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया थाना बोराई स्टॉफ एंव थाना सिहावा के स्टॉफ द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी लगातार आरोपी का पतासाजी करने पर आरोपी को मात्र 24 घंटा के अंदर अन्धेकत्ल को सुलझाकर गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना बोराई के निरीक्षक युगल किशोर नाग प्रआर० शिवशंकर ठाकुर, सौरभ पटेल आरक्षक प्रमोद गाहडे, यतीश जुर्री केशव मुरारी सोरी, जितेन्द्र कोर्राम पुनसिंह साहू, कुबेर जुर्री, टिकेश्वर मरकाम, गुलशन ध्रुव, प्रदीप देव किशन सोनकर, एंव थाना सिहावा के प्रआर० दीनू मारकंडे, आर०सुरेन्द्र डरसेना का सराहनीय योगदान रहा ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01. सदाराम समरथ पिता नाडीराम समरथ उम्र 32 वर्ष साकिन लिखमा थाना बोराई जिला धमतरी (छ०ग०)