भिलाई 11 जून 2025। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ढूंढ ढूंढ कर निकाल रही हैं। पुलिस योजना बद्ध तरीके से अपने कार्य को अंजाम तक पहुंच रही है। आज एक बार फिर प्रवासी मजदूर और बांग्लादेशियों को ढूंढने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया है । जिसके अंतर्गत दुर्ग जिले के गया नगर और नंदनी में दुर्ग पुलिस के 150 से ज्यादा जवानों ने सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया। सर्चिंग के दौरान बांग्लादेश के बॉर्डर से लगे हुए पश्चिम बंगाल और बिहार के मजदूरों से भी सघन पूछताछ की गई । लोगों से पूछताछ करते हुए उनके भारतीय दस्तावेज खंगाले गए इसके साथ ही उनसे गहन पूछताछ की गई। जिले में आज लगभग 200 लोगों की जांच पड़ताल की गई है। दुर्ग पुलिस लगातार अप्रवासी मजदूर और बांग्लादेशियों के लिए सर्च अभियान चला रही है अब तक 13500 से ज्यादा लोगों से दुर्ग पुलिस ने पूछताछ की है । अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कई बांग्लादेशी नागरिक संदिग्ध है। अवैध गतिविधियों में लिप्त है जिसकी लगातार जांच की जा रही है।
बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान,,,,,, कई बांग्लादेशी संदिग्ध नागरिक हैं जिसकी जांच जरूरी: एसपी विजय अग्रवाल

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment