भिलाई। 06 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज स्थित हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक को जान से मारने के लिए एक धमकी भरा पत्र पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिला है। इस पत्र के मिलने के बाद शहर में तरह-तरह की चौक चौराहे पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पुलिस ने भी इस मामले में पत्र की गंभीरता को देखते हुए विवेचना में लिया है। भिलाई 3 थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज किया है। भिलाई 3 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष एवं हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इंद्रजीत सिंह छोटू को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दे डाली है। यह धमकी बकायदा पोस्ट ऑफिस से एक पत्र के माध्यम से पोस्ट कर उनके कार्यालय भेजा गया है।
पत्र में लिखा है कि इतना व्यवसाय में दुश्मनी पालना ठीक नहीं है। क्यों इतना दुश्मनी पाल रहा है पूरे शहर से दुर्ग से रायपुर तक पूरे छत्तीसगढ़ तक तेरे पीछे आदमी लोग मारने के लिए बाहर से आ गये हैं। इतना पैसा क्या करेगा। आप भी लोगों का काम मत छीनो। जैसे ही खत मिला उन्होंने अपने दोस्त यहां से सलाह मशवरा कर इसकी शिकायत भिलाई 3 थाने में की है। भिलाई 3 थाने में भी पत्र की गंभीरता को देखते हुए धारा 507 के तहत अपराध क्रमांक 011 / 2023 पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि इंदरजीत सिंह छोटू का ऑफिस 48/ए ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज में है। वर्तमान में वो सूर्या विहार फेस 2 बी/25 चौकी स्मृतिनगर टीआई माल के पीछे रहते हैं। विगत महीने ट्रांसपोर्ट के कारोबार को लेकर उनका कुछ दिन पहले भूपेंद्र ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेंद्र यादव से विवाद था। भूपेंद्र यादव ने भट्ठी थाने में कुछ महीने पहले भट्टी थाना में इंद्रजीत से छोटू के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने और उनका काम छीनने की शिकायत की थी। इसके बाद इंद्रजीत सिंह ने भी उनके खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराया था। इस पत्र के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में खलबली मची है। लोगों का कहना है कि इस तरह का घटना और धमकी भरे पत्र यूपी-बिहार में ही होता है।अब यह छत्तीसगढ़ भी यह होने लगा है।