कुम्हारी 20 सितंबर 2025। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जाल बिछाकर अलसुबह से ही लगे हुए थे। आज महाराष्ट्र पासिंग दो स्कॉर्पियो वाहन से 6 करोड़ 60 लाख रुपए बरामद हुए हैं।इस रकम के साथ चार व्यक्ति सवार थे। रकम बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु दे दी गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर कुम्हारी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की है। गाड़ी क्रमांक MH 47 BZ 5957 व MH 49 CL 5388 को पुलिस ने सुबह 8:00 बजे आसपास कुम्हारी टोल प्लाजा क्रॉस करने के बाद रोका कर वाहन तलाशी लेने पर रकम बरामद किया गया हैं।पुलिस ने कार्यवाही मुखबिर से मिली सूचना के आधार की है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता महाराष्ट्र नंबर गाड़ी पर मिला 6: 60 करोड रुपए नगदी,,,,,पुलिस अधीक्षक ने दिए कार्रवाई के निर्देश
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



