दुर्ग। 31 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : मोहन नगर क्षेत्र अंतर्गत सुने मकान में हुवे चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. एन्टी-क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना मोहन नगर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए मामले में शामिल 04 आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के तकरीबन 1.50 लाख के सोने एवं चांदी के जेवरात, घड़ी एवं नगदी रकम बरामद किया है। चोरी करने के बाद आरोपी मुंबई चले गए और नगदी रकम को अय्याशी में उड़ा दी, मामले के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 मार्च को प्रार्थिया कु. निशा पोर्ते निवासी आशा नगर ने थाना मोहन नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई की 18 मार्च को शाम 04: 30 बजे के करीब अपनी नानी के घर बालोद पूरे परिवार के साथ अपने घर ताला बंद करके गये हुये थे। 20 मार्च की सुबह 07:45 बजे घर वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात व्यक्ति मेन गेट का दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी का लॉक तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, घड़ी एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले में लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग वैभव बैंकर रमनलाल, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी मोहन नगर – निरीक्षक विपिन रंगारी के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना मोहन नगर की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विशेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं आसपास के मार्गों मैं लगे सीसीटीवी कैमरो का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया, अवलोकन में 03 सुदेहियों का फूटेज प्राप्त हुआ, संदेहियों की पहचान हेतु फूटेज व्हाट्सप के माध्यम से अपने मुखबीरों को भेजा गया, जिससे संदेहियों की पहचान जुगल गिल, जयकिशन देवांगन एवं सुभम देवांगन के रूप में सुनिश्चित हुई। आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ किया गया, पूछताछ पर राजनांदगांव निवासी दीपक यादव के साथ मिलकर नकबजनी की घटना को अंजाम देना, घटना करने के बाद मिले नगदी रकम लेकर मुंबई घूमने जाना, नगदी रकम को खर्च बताना स्वीकार किया एवं चोरी की मशरूका आरोपियों की निशानदेही पर पृथक-पृथक से सोने की अंगुठी 02 नग, सोने की बाली 04 नग, सोने का गेंहू दाना 06 नग, सोने की फूल्ली 07 नग, चांदी का गणेश जी की मूर्ती 01 नग, चांदी का सिक्का 04 नग, चांदी की अगुंठी 03 नग, चांदी का पायल 05. नग, चांदी का चंद्रमा 01 नग, चांदी का बच्चा कर्बन 01 नग, घड़ी 04 नग एवं नगदी 4200 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना मोहन नगर से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक जगजीत सिंह, प्रदीप सिंह, खुरंभ बक्स, नरेन्द्र सहारे, सनत भारती, तिलेश्वर राठौर, चित्रसेन साहू, फारूख खान, शोभित सिन्हा, केशव साहू, धीरेन्द्र यादव एवं थाना मोहन नगर से सउनि भीखम साहू आरक्षक मनीष अग्निहोत्री की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :-
1. जुगल गिल पिता दुर्जन गिल उम्र 19 वर्ष निवासी आदित्य नगर दुर्ग।
2. जयकिशन देवांगन पिता जागेश्वर देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी शक्ति नगर दुर्ग।
3. सुभम देवांगन उर्फ राजा पिता रामसिंग देवांगन उम्र 18 वर्ष निवासी शक्ति नगर दुर्ग।
4. दीपक यादव पिता रमेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी गौरी नगर राजनांदगांव।