दुर्ग। 24 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : सस्ता होटल दिखाने के बहाने मुसाफिर से लूट करने वाले ई रिक्शा चालकों को दुर्ग पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए धर दबोचा है। मामला मोहन नगर थाना दुर्ग क्षेत्र का है। लूट में शामिल दो आरोपियों सहित लूट का माल खरीदने वाले व्यक्ति सहित कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में सुखनंदन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक, चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक, डी एस पी क्राइम हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्य में थाना क्षेत्र के गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 21जनवरी को प्रार्थी संतोष कुमार पिता एम.के.व्ही. कैमल उम्र 54 साल निवासी 398 बैंक कालोनी बचेली थाना बचेली जिला दंतेवाडा छ.ग. का चाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा एम्स अस्पताल रायपुर में हिप्स का आपरेशन हुआ है जिसका प्रति माह चेकअप कराने आता हूं। 20 जनवरी को अपने दोस्त दिनेश यादव से मिलने हुडको भिलाई आया था रात्री होने से होटल सूर्या दुर्ग में रूका था 21 जनवरी के सुबह सुबह करीबन 11.00 बजे होटल से चेक आउट कर दूसरे होटल जाने हेतु रोड में आया तो एक ई रिक्शा में सवार दो व्यक्ति मुझसे पुछने लगे कहा जाना है तो मैने कहा कोई सस्ता दूसरा होटल में जाना है तब वे दोनों मुझे अपनी ई रिक्शा में बैठा कर कई होटल दिखाये जो मुझे पसंद नहीं आया। तो मैने कहा कि मुझे कोई होटल पसंद नही आया आप मुझे वापस सूर्या होटल ड्राप कर दो। तब ई रिक्शा के चालके द्वारा मुझे कृषि उपज मंडी मे अंदर सुनसान जगह पर ले गये मुझे शंका होने पर मैं उनकी ई रिक्शा से कुद गया। ई रिक्शा का चालक चोडा सा आगे जाकर फिर वापस मेरे पास आया और ई रिक्शा में बैठा एक अन्य लडका गाडी को चडा दो बोलकर भय कारित मेरे गले मे पहने सोने का चेन वजन करीब 3-4 तोला कीमती करीबन दो लाख रूपये एवं गाडी में रखे मेरे ट्राली बैग जिसमे कपडे थे उसको को छिना झपटी कर लुट कर भाग गये। ई रिक्शा में बैठते समय हम तीनो की बातचीत हुई थी जो अपना नाम रेशम सरदार व बाटू देवार बताये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर लूट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया। विवेचना दौरान आरोपी की पता साजी कर आरोपी रेशम सरदार, बाडू देवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबुल किये और बताये की लुट की सोने की चैन को बलजीत सिह के पास बेचना बताये आरोपी रेशम सरदार, बाडू देवार की निशादेही पर गवाहो के समक्ष सोने की चैन को बलजीत सिंह के पास से जप्त किया गया आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से
आरोपी 1. रेशम सरदार उर्फ जगतार सिंह पिता स्व सुरेन्द्र सिह सोनी उम्र 33 साल साकिन ब्लाक नंबर 53 बाम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग।
2. हिरामन गोड उर्फ बाटू देवार पिता हीरा लाल गोड उम्र 24 साल साकिन ब्लाक नंबर 10 बाम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग।
3. बलजीत सिंह उर्फ बब्बू पिता स्व सुरेन्द्र सिह उम्र 31 साल साकिन राम नगर सिकोला भाठा वार्ड नंबर 14 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर शिव चंद्रा एवं समस्त स्टाप मोहन नगर की सराहनीय भूमिका रही।